आलू का हलवा

सामग्री

आलू-1/2किलो, चीनी -150ग्राम, मेवा ( काजू ,बादाम, किशमिश)-2 छोटा चम्मच, इलायची पाउडर-1/2 छोटा चम्मच। 

यूंं बनाएं 

आलू को उबाल कर मैश कर लेंं ।एक पेन मे घी डालें, धीमी आंच पर आलू पकाएं। आलू का रंग थोड़ांं पीला होने पर चीनी डालेंं औऱ चीनी का पानी सूखने पर मेवा औऱ इलायची डालें ।

शाही मटर पनीर

 शाही मटर पनीर

सामगी

पनीर -150 गाम (चौकोर कटा),मटर उबले हुए -डेढ़ कप ,टमाटर-3(प्यरीकिए हुए),  प्याज-2 बडे.-बडे. कटे हुए,तेज पता -एक, लौग-2  ,अदरक-लहसुन पेस्ट -एक- बडा. चम्मच, लाल मिर्च पाउडर -एक छोटा  च्चमच ,काजू पेस्ट-2 बडे. च्चमच, गरम मसाला -1/2 छोटा  च्मचम ,नमक स्वादानुसार, घी-3 से 4 बडे. च्मचम ,हरा धनिया  -1/4 कट कटा हुआ ,ताजा कीम-2 बडे. चम्मम। 

यू  बनाए
प्याज को गरम पानी मे तीन मिनट ब्लांच करें और ठंडा करके पे्स्ट बना लें। एक पैन में एक चम्मच घी गरम कर पनीर क्यूबस को भूनें। भूनें न होने दें । दूसरे पैन में 2 बडे़ चम्मच घी गरम कर प्याज के पेस्ट को हल्का भूरा होने तक भूनें। अदरक-लहसुन पेस्ट डालें और 2-3 मिनट स्टर फाई करेंं।टमेटो प्यूरी व लाल मिर्च डालें । चार-पांच मिनट तक पकाएं। काजू पेस्ट ,गरम मसाला व नमक डालकर कुछ देर पकाएं ।पनीर क्यूब्स व मटर डालें। दो -चार मिनट और पकाएं । आवश्यकतानुसार पानी डालेंं। हरे धनिए व क्रीम से गार्नीश करें। 

हाइट बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही यह व्यंजन खाना कर दें शुरू

बच्चों की हाइट कम है तो उन्हें ग्रोइंग एज में भी भरपूर न्यूट्रिएंट्स देना जरूरी है। हाइट बढ़ाने में शलगम काफी कारगार है। यह ग्रोथ हॉर्मोन्स को बूस्ट करता है। आम तौर पर बच्चे शलगम खाने से परहेज करते हैं, लेकिन अगर आप उन्हें इसकी सब्जी बना कर खिलाएं तो वे इसे शौक से खाएंगे। यहां पढ़ें शलगम की यमी सब्जी बनाने की आसान रेसिपी – 
सामग्री – 
शलगम – 250 ग्राम

आलू – 250 ग्राम

तेल – 1 1/2 टेबल स्पून

हींग – 1 पिंच

जीरा – आधा छोटी चम्मच

हरीमिर्च – 2-3 (बारीक कतर लीजिये)

अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ (बारीक कतर लीजिये या कद्दूकस कर लीजिये)

हल्दी पाउडर – आधा छोटी चम्मच

धनियां पाउडर – एक छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच

अमचूर पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच

नमक – स्वादानुसार

हरा धनियां – एक टेबिल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
विधि –
– शलगम और आलू को छीलिए, धोइए और एक आलू और शलगम के 6 या 8 टुकड़े करते हुए काट लीजिए।
– कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिए। गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिए, जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक और धनियां पाउडर डाल कर चमचे से चलाइए, मसाले को भूनिए। अब शलगम, आलू, नमक और लाल मिर्च डाल कर, सब्जी को 2-3 मिनिट तक चमचे से चला चला कर भूनिए। 2 टेबिल स्पून पानी डाल कर सब्जी को ढक कर 8-9 मिनिट धीमी गैस पर पकने दीजिए।
– सब्जी का ढक्कन खोलिए। आलू को तोड़कर देखिए अभी आलू नरम नहीं हुए हैं। सब्जी को अच्छी तरह चमचे से चला दीजिए, यदि सब्जी पकाने में पानी की और आवश्यकता हो तो 1-2 टेबिल स्पून पानी डाल कर, सब्जी को ढककर, फिर से 6-7 मिनिट तक धीमी गैस पर पकने दीजिए। सब्जी को खोलिए, आलू को तोड़कर देखिए, आलू नरम हो गए हैं। शलगम तो बहुत जल्दी पक जाते हैं। तो आपकी शलगम आलू की सब्जी पक गई है. सब्जी में अमचूर पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए। गैस बन्द कर दीजिए।
शलगम आलू की सब्जी को बाउल में निकालिए। सब्जी के ऊपर हरा धनियां डाल कर सजाइए। गरमा गरम शलगम आलू की सब्जी परांठे, चपाती या नान किसी के साथ परोसिए और खाइए।

मटर मंगौडीं

सामग्री
मटर छिले हूए -2कप, मंगौड़ी/बड़ी-1/2कप, तेल-2 बड़े चम्मच, जीरा – एक छोटा चम्मच, हीगं-चुटकी भर,अदरक बारीक कटी हुई- छोटी चम्मच ,टमाटर कद्दकस किए हुए-1/2 क्प,धनिया पाउडर -२ छोटे चम्मच ,नमक, गरम मसाला -1/२ छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर-1/2 छोटा चम्मच, हरी मिर्च लम्बाकार कटी हुई -2

यू बनाएं

एक फाइंग पैन में तेल गरम करें । हिंग-जीरा तड़ककर टमाटर अदरक बुने। कदूकस टमाटर,धनिया पाउडर,नमक,हल्दी डाले।तेल छोडने तक स्टर फ्राई करे।अब मगोडी के छोटे टुकडे कर, मटर व हरी मिर्च के साथ डाले। लाल मिर्च पाउडर व गरम मसाला डाले ।दो तीन मिनट पकने के बाद २ कप पानी डालकर उबाले ।ढक्कन लगाकर 7 से 8 मिनट और पकाए ।

मटर समौसा – jsl foods

                                        मटर  समोसा 

 

सामग्री -[ कवर के लिए ] मादा -एक कप , सूजी – एक बड़ा चमच , तेल -2 बड़े चमक ,नमक -1/2   छोटे चमच , तलने के लिए  तेल । 

 भरवाने के लिए – हरी मिर्च का पेस्ट -1/2 चमच ,गरम मसाला -1/2 छोटा चमच, लाल पाऊडर अड़ा- १/४ छोटा चमच, आम चूर पाउडर-१/२ छोटा चमच,  धनिया -एक छोटा चमच, उबले हुए मटर -२ कप, नमक स्वदानुसार,तेल-२ बड़े चमच । 

यू बनाए कवर – मादा, सूजी,नमक,तेल ,व एक कप गुनगुना पानी को मिक्स कर नरम आटा बनिए । दस-चौदह मिनट के लिए ढक कर रख दे । 

भरावन – मटर को पानी में नितार ले । इसमे सारे सूखे मसले

,गरम मसाला -1/2 छोटा चमच, लाल पाऊडर अड़ा- १/४ छोटा चमच, आम चूर पाउडर-१/२ छोटा चमच,  धनिया -एक छोटा चमच,नमक स्वदानुसार डाले।तेल गरम कर मटर मिश्रण डाले । सटर फाई करे, मटर को थोड़ा मेस करते रहे,फिर आंच से उतार ले,ठंडा होने दे । 

समोसा बनाने के लिए आटा तैयार कर 10-12 लोइया बना ले । गोल आकर में लगभग 4 -5 इंच व्यास में सभी को बेल कर दो बागो में कटे । हाथो में पानी लगा कर गोल फोल्ड कर ले । एक चमच मिक्सर बार कर किनारे बंद  कर दे। कढ़ाई में तेल गरम कर हल्का भूरा होने तक बने । (धीमी  आंच  पर )

                               

मुठिया रोट – JSL FOOD

This is the post excerpt.

                              मुठिया  रोट – JSL FOOD

 

 

 

सामग्री –  आटा – 1/2किलो , घी – एक  छोटा  चमच , नमक – स्वादानुसार , जीरा  भूना – 1 /2  छोटा  चमच , कालीमिर्च – 1/2 छोटा  चमच , पोदीना – 1/2 छोटा  चमच , पानी 

यू  बनाए – आटे  मे  घी , नमक  और  सभी  मसाले मिलाकर   नरम  गुंथ ले  और  उसे  दस  मिनट  के  लिय छोड  दे । 

रोटी  बनाना  – आटे  की  मोटी -मोटी  रोटी  बेले , फिर एक  तवे  पर  रोटी को  एक  तरफ से  सेके  सीधी तरफ रोटी को हाथ से थोड़ा नोचे  , उसे स्लो  आंच पर सेके  और घी लगाकर गरम -गरम  परोसे  ।  

 

                           PLZ LIKE AND SHARE

                                                                        THANKS